Saturday, July 19, 2025

CG बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेगा अब लॉकडाउन….राज्य सरकार ने कलेक्टर्स को जारी किया दिशा निर्देश…..मॉल व सभी दुकानें खुलेगी, शाम 6 बजे तक बन्द होगी सारी दुकानें…. नाइट कर्फ्यू का आदेश,

Must Read

नमस्ते कोरबा ::

छत्तीसगढ़ में 31 मई के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा। राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए है कि वो जिले जहां पोजेटिविटी रेट 8 प्रतिशत से कम है, वहां अब अनलॉक कर दिया जाए, जबकि जिन जिलों में 8 प्रतिशत से ज्यादा पोजेटिविटी रेट है, वहां अभी लॉक डाउन लगा रहेगा। हालांकि अभी प्रदेश में 25 जिलों में पोजेटिविटी रेट 8 से कम है, जबकि 3 जिले सूरजपुर, धमतरी और रायगढ़ में पोजेटिविटी रेट 8 से ज्यादा है।

संडे लॉक डाउन सिर्फ उन्ही जिलों में रहेगा, जहां पोजेटिविटी रेट 8 से ज्यादा है, बाकी जगहों पर सातों दिन दुकानें खुलेगी।कलेक्टर अपने जिलों के हालात के आधार पर निर्देश जारी करेंगे। लॉकडाउन हटने के बाद भी प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। दुकानों को हर हालत में शाम 6 बजे बंद कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने सभी दुकानों, शोरूम, मॉल्स को खोलने का आदेश दिया है, हालांकि इन सभी जगहों पर शाम 6 बजे तक दुकाने बन्द हो जाएगी। होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा नहीं होगी। सिनेमा हॉल और थियेटर बन्द रहेंगे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार*

*वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार* नमस्ते कोरबा : भारत की प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी,...

More Articles Like This

- Advertisement -