कोरबा में स्कूली बच्चों के बीच हिंसक झड़प का मामला, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
नमस्ते कोरबा : स्कूली बच्चों के बीच हिंसक झड़प का एक और मामला सामने आया है। एनसीडीसी स्थित आत्मानंद हाई सेकेंडरी स्कूल के पास हेलीपैड मैदान में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।
घटना में करीब 40-50 बच्चे शामिल थे। छात्रों के हाथों में डंडे और ब्लेड जैसे हथियार थे। दोनों गुटों के बीच पहले गाली-गलौज हुई। फिर यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया।राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाया और मानिकपुर चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही सभी बच्चे भाग निकले। कुछ छात्र बाइक पर आए थे, जिन्हें वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मौके से दो बाइक जब्त की हैं।
स्कूल की छुट्टी के बाद दो गुटों में झड़प
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे मैदान में इकट्ठा हुए। दोनों गुटों ने अपने-अपने दोस्तों को बुलाया और फिर मारपीट शुरू हो गई।
यह इस मैदान पर पहली ऐसी घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसमें कुछ बच्चे घायल हुए थे। तब पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा था और उन्हें चौकी बुलाया था।
पिछली घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने प्रवेश द्वार पर चौकीदार तैनात किया था। स्कूल समय में बाहर जाने पर रोक लगाई गई थी। आसपास मौजूद संदिग्ध बच्चों को भी वहां से हटाया जा रहा था। लेकिन इन सब के बावजूद यह घटना हुई।
Read more:- कोरबा ब्रेकिंग : कोरबा जिले के तुमान शिव मंदिर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
132 केवी सबस्टेशन में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू