Sunday, December 28, 2025

बस और ऑटो में भिड़ंत पांच यात्री घायल,राख से उड़ता गुबार हादसे का कारण

Must Read

बस और ऑटो में भिड़ंत पांच यात्री घायल,राख से उड़ता गुबार हादसे का कारण

नमस्ते कोरबा : कोल डस्ट के बाद अब राखड़ के साथ जीना कोरबा वासियों की नियति बन गई है। राखजनित समस्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है और सड़क किनारे फेंकी जा रही/गिरकर बिखरी राख से उड़ता गुबार लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रही है। आज इसी वजह से 5 जिंदगियां खतरे में आ गई।

गौ माता चौक के आगे जहां बड़ी मात्रा में राखड़ बना हादसे का कारण

कोरबा-चाम्पा मार्ग पर गौमाता चौक के आगे तेज रफ्तार बस ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो चालक सोनू महंत ने कि बताया सीतामढ़ी वैष्णो दरबार निवासी पांच लोग ऑटो में सवार होकर कुदुरमल भागवत कथा सुनने जा रहे थे।

इसी दौरान गौ माता चौक के आगे जहां बड़ी मात्रा में राखड़ बिखरा हुआ है, वहां राख उड़ने से सामने कुछ दिखाई नहीं दिया और इसी दौरान सामने से आ रहे हैं बस के चालक ने ऑटो के पिछले हिस्से में टक्कर मार दिया। हादसे में ऑटो सवार सभी लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां सभी घायलों का उपचार जारी है।बता दें कि इस स्थान पर यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी उड़ते राख के कारण चन्द सेकेंड के लिए छाए अंधेरे में कई हादसे हो चुके हैं।

सड़क पर राख और गड्ढे

राख तो परेशानी की वजह है ही, सड़कों के किनारे कॉलर समतल नहीं होने के कारण भी आपात स्थिति में सड़क से उतरना जोखिमपूर्ण होता है। सड़क के किनारे गड्ढे होने से खासकर दुपहिया/तीन पहिया वाहन को एकाएक उतारने से पलटने का खतरा बना रहता है। एक तो सड़क खराब, ऊपर से बिखरी और उड़ती राख जीवन मे संकट उत्पन्न कर रही है किंतु संकटापन्न स्थिति निर्मित करने वाले जिम्मेदार लोगों पर कानूनी शिकंजा कसता नहीं दिख रहा।

Read more:- सड़क हादसे में स्कुटी सवार शिक्षिका की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी समेत सवार शिक्षिका को 500 मीटर तक घसीटा

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -