बलौदा बाजार के कलेक्ट्रेट परिसर में हुई आगजनी तोड़फोड़ की घटना में 100 प्रतिशत जल चुकी वाहन में सुरक्षित मिली हनुमान चालीसा
नमस्ते कोरबा (निखिल शर्मा) : बलौदा बाजार के कलेक्ट्रेट परिसर में 10 जून को हुई आगजनी तोड़फोड़ की घटना ने छत्तीसगढ सहित पूरे देश को झाझोर कर रख दिया। समाज विशेष के प्रदर्शन में कलेक्टर कार्यालय में रखे दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया । इस आगजनी में परिसर में रखी 80 से अधिक दो पहिया एवम चार पहिया गाडियां जल कर पूरी तरह राख हो चुकी है,
100 प्रतिशत जल चुकी वाहन में सुरक्षित मिली हनुमान चालीसा:
जली हुई गाड़ियों को जब प्रशासन के अधिकारी पहचान कर सुरक्षित दूसरी जगह शिफ्ट करवा रहे थे तभी एक जली हुई सुमो वाहन में हमारी नजर गई जो 100 प्रतिशत जल चुकी इस वाहन में हमारी नजर पड़ी तो देखा की वाहन की डैश बोर्ड के नीचे बने खांचे में एक छोटी सी किताब हनुमान चालीसा रखी हुई थी जो की गाड़ी के 100 प्रतिशत जल जाने के बाद भी सुरक्षित थी। इसे कुछ भी नही हुआ था।
हनुमान जी की कृपा:
आसपास के जितने भी लोगो ने देखा तो सभी आश्चर्य चकित हो गए, उनका कहना था की ये हनुमान जी की कृपा से ही जलने से बच गई। ओर यह सब इस बात का प्रमाण भी है की भगवान की भगवान की मर्जी अगर हो तो संकट मोचन हनुमान जी आज भी अपना चमत्कार दिखाते है। इसे हम चमत्कार ही कहेंगे कि पूरी गाड़ी जल जाने के बाद भी हनुमान चालीसा पूरी तरह सुरक्षित थी और जलने से बच गई।
Disclaimer: नमस्ते कोरबा समाचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है,