रामपुर शराब दुकान में सेंधमारी:चोरों ने उड़ाई हजारों की बोतलें,कैश सुरक्षित
नमस्ते कोरबा : सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर स्थित देसी एवं विदेशी शराब दुकान में देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने दुकान की दीवार में एक बड़ा छेद कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखी हजारों रुपए की शराब और बीयर की बोतलें पार कर दीं।
गौरतलब है कि चोरों ने काउंटर में रखे कैश को हाथ भी नहीं लगाया। सुबह जब दुकान खोला गया तो चोरी की घटना का पता चला। तत्काल पुलिस और आबकारी विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Read more :- अब हवा भी टैक्स पर,अशोका वाटिका में घूमना जेब पर भारी,सैर,व्यायाम और बच्चों का खेल भी निगम की वसूली की चपेट में