ब्रेकिंग न्यूज़ : कोरबा में डबल मर्डर, CAF जवान ने बीच सड़क पर बरसाई गोलियां दो की मौत
नमस्ते कोरबा :- जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 13वीं बटालियन बांगो (अब मड़वारानी मुख्यालय) में पदस्थ CAF का आर्मोरर जवान टेकराम बिंझवार ने अपनी सर्विस रायफल से गोलीबारी कर साली और चाचा ससुर की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, उसका चाचा ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी जवान की ड्यूटी आज मुख्यमंत्री व मंत्रियों के कोरबा प्रवास में लगी थी और उसने अपनी हाजिरी भी दर्ज कराई थी। लेकिन इसी बीच वह अपने ससुराल ग्राम छिंदपुर/उमेंदीभाठा पहुंच गया। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11:50 बजे छिंदपुर नदी पुल के पास स्थित मंदिर के समीप उसने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी जवान का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था। वारदात के दौरान वह इतना बेकाबू हो गया कि सामने आने वाले किसी भी सदस्य को निशाना बनाने पर उतारू था। गुस्से में चूर जवान को ग्रामीणों ने किसी तरह काबू में किया और पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतकों की पहचान मंदासा बिंझवार (चाचा ससुर की बेटी) और राजेश बिंझवार (चाचा ससुर) के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है कि आरोपी जवान मानसिक और पारिवारिक तनाव से गुजर रहा था। दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलियों की गूंज से हरदीबाजार और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हथियार जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।







