जब कार्यकर्ता एकजुट हो जायेंगे तो हमें कोई नही हरा सकता – सांसद ज्योत्सना महंत
नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में कांग्रेस का बड़ा अभियान देखने को मिला। 2023 के विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बुथ चलो अभियान का बड़े स्तर पर आगाज हुआ और देश तथा प्रदेश के कई बड़े नेता बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और एकता का पाठ पढ़ाया।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े नेताओं ने बुथ कमेटियों की बैठक ली। सांसद ज्योत्सना महंत बुथ चलो अभियान के तहत रूमगरा, बालको एवं जैलगांव में बैठक ली और सरकार के कामकाज की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं से विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है और हम सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें। इन साढ़े चार सालों में हमने कोरबा जिले में भी अभूतपूर्व कार्य किये हैं, इन्हे जनता को बताएं।
चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज सहित आत्मानंद विद्यालय एवं महाविद्यालय सहित सभी सरकारी स्कूलों में आवश्यक संसाधन जुटाये, चिकित्सा सेवा को मोबाईल क्लिनिक के माध्यम से स्लम बस्तियों तक पहुंचाया, सड़क एवं अन्य अधोसंरचना विकास को भी नया आयाम दिया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी बेहतर कार्य हुए।
राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख ने नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 03 एवं 20 में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कार्यकर्ताओं को एकता का पाठ पढ़ाया। श्रीमती देशमुख ने भी सरकार की योजनाओं का विस्तार से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी और कहा कि बुथ कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। उन्होने कहा कि हमने इन साढ़े चार सालों में जनता का भरोसा जीतने में कामयाब हुए और हमें संगठन स्तर पर एकता दिखानी है और हम जब बुथ कमेटी को मजबूत बनायेंगें तो हमें कोई नही हरा सकता। बुथ चलो अभियान में कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था।
कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक हमारी सरकार और विधायक रहेंगे तबतक हमारी पूछपरख रहेगी और हम लोगों को योजनाओं का लाभ दिला सकते हैं और हमारी पहचान बढ़ेगी, इसलिए चुनाव से पूर्व अपनी ऊर्जा संगठन को मजबूत बनाने में लगायें और फिर से सत्ता वापसी का मार्ग प्रशस्त करें।