Tuesday, October 14, 2025

रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0,एक ही दिन में 3 लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य,कोरबा में पांच जगह पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

Must Read

रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0,एक ही दिन में 3 लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य,कोरबा में पांच जगह पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

नमस्ते कोरबा : मानव सेवा को सर्वोपरि मानने वाली अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) अपने 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर इतिहास रचने जा रही है। 17 सितंबर 2025 को परिषद भारत सरकार के सहयोग से “रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0” के तहत मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) का आयोजन कर रही है। इस दिन भारत सहित 75 देशों में 7500 से अधिक शिविर लगाकर 3 लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।

इस महाअभियान का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। आयोजन की रूपरेखा के अनुसार 4000 रक्त बैंक, 5000 डॉक्टर, 25,000 तकनीशियन और 1 लाख स्वयंसेवक इस सेवा कार्य में सक्रिय रहेंगे,

कार्यक्रम की जानकारी कोरबा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में तेरापंथ युवक परिषद, एवं सकल जैन समाज के सदस्यों ने साझा की, तेरापंथ युवक परिषद के गौरव जैन ने बताया कि कोरबा शहर में पांच जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिनमें जैन भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा,एमजेएम हॉस्पिटल नया बस स्टैंड, जैन मंदिर बुधवारी, Nkh हॉस्पिटल कोरबा एवं जमनीपाली में आयोजित किया जाएगा, गौरव जैन ने बताया कि कोरबा से 1000 यूनिट रक्त संग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है,

उन्होंने बताया कि इस अभियान की विशेषता यह है कि नेपाल, श्रीलंका, दुबई, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित 75 देशों में भी भारतीय समुदाय के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित होंगे।

दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम से देश-विदेश में हो रहे सभी शिविरों की निगरानी की जा रही है। कॉलेज, विश्वविद्यालयों में युवाओं को प्रेरित करने हेतु व्याख्यान, सोशल मीडिया कैंपेन और नुक्कड़ नाटकों के जरिए जागरूकता फैलाई जा रही है।

धर्मगुरुओं ने रक्तदान को पुण्य कार्य बताया है, जबकि खेल जगत, साहित्यकारों और कलाकारों ने वीडियो संदेशों के माध्यम से लोगों से जुड़ने की अपील की है। औद्योगिक इकाइयों, व्यापार मंडलों और विभिन्न एनजीओ ने भी बड़ी संख्या में सहयोग का भरोसा दिया है।

रक्तदान का संकल्प, राष्ट्र का सशक्त संकल्प” इस नारे के साथ परिषद ने हर वर्ग से आह्वान किया है कि 17 सितंबर को आयोजित नजदीकी शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

Read more :- जीवन बचाने का संकल्प : एमजेएम हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -