भाजपा पार्षदों ने पट्टा वितरण के कांग्रेसीकरण पर उठाए सवाल
नमस्ते कोरबा :- भाजपा पार्षद दल के द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमें मांग की गई जिले में हो रहे हैं पट्टा वितरण का कांग्रेसीकरण ना किया जाए,पट्टा वितरण राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है इसलिए इसमें राजस्व विभाग के अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए
भाजपा पार्षद रितु चौरसिया ने मांग की है कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पट्टा वितरण का कार्य प्रगति पर है नगर निगम के 67 वार्ड में से 30 वार्ड में भाजपा के पार्षद हैं जिन वार्डों में भाजपा के पार्षद हैं वहां पर उनकी उपेक्षा करते हुए पट्टा वितरण सरकारी कार्यक्रम को कांग्रेसीकरण किया जा रहा है पट्टा वितरण हेतु फॉर्म भरने का कार्य कांग्रेसियों के द्वारा या कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा या पूर्व कांग्रेस पार्षद के द्वारा कराया जा रहा है और उनके अनुमोदन से ही अधिकारियों के द्वारा पट्टा में हस्ताक्षर करके उनके हाथों पट्टा का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहां की महोदय वार्ड पार्षद निर्वाचित जनप्रतिनिधि है उनकी उपस्थिति में और उनके देखरेख में ही पट्टा का वितरण होना चाहिए, कृपया व्यवस्था को ठीक करते हुए उचित कार्यवाही करने का निर्देश अधिकारियों को देने की कृपा करें।