Monday, February 17, 2025

भाजपा परिवर्तन यात्रा के विज्ञापन में मुख्य वक्ताओं की फोटो नदारत, प्रत्याशी लखन देवांगन की फोटो भी टिकट साइज की

Must Read

भाजपा परिवर्तन यात्रा के विज्ञापन में मुख्य वक्ताओं की फोटो नदारत, प्रत्याशी लखन देवांगन की फोटो भी टिकट साइज की

नमस्ते कोरबा :-  कोरबा विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट के लिए भाजपा ने पहले प्रत्याशी लखन लाल देवांगन को घोषित कर जहां विजय करने के लिए कवायद शुरू कर दी है वहीं संगठन के नेताओं की कार्यप्रणाली कई तरह के संदेहों को जन्म दे रही है। एवं पार्टी का अंतरकलह अब खुलकर सामने दिखने लगे हैं गुरुवार को जिले में परिवर्तन यात्रा निकाली गई। पसान से होते हुए कटघोरा दर्री होकर शहर में पहुंची परिवर्तन यात्रा शुक्रवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से होते हुए रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी।

परिवर्तन यात्रा का प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला संगठन के द्वारा समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराए गए लेकिन यह लोगों के लिए सहज आश्चर्य का विषय रहा कि परिवर्तन यात्रा में जिन वक्ताओं होशियारपुर के सांसद व केंद्रीय उद्योग मंत्री सोम प्रकाश एवं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आज कोरबा जिले में परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया लेकिन यह बड़े ही आश्चर्य और हास्य का विषय रहा कि इन दोनों बड़े नेताओं के चेहरे विज्ञापन से गायब रहे जबकि सारा कार्यक्रम पहले से तय था। इसके लिए संगठन के नेताओं ने प्रेस वार्ता भी आयोजित की थी।

परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम को लेकर कहीं भी, किसी भी तरह का कोई जिक्र विज्ञापनों में नहीं किया गया। आखिर इस तरह का विज्ञापन जारी कर जिला भाजपा संगठन के नेता क्या संदेश देना चाहते हैं? यहां तक की जिस प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के लिए आमसभा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के द्वारा ली गई, उनका भी फोटो जिला संगठन के विज्ञापन में नजर नहीं आया। उनकी टिकट साइज की फोटो लगाकर इति श्री कर ली गई जबकि विज्ञापन में शीर्ष नेताओं, मुख्य वक्ताओं, मुख्य अतिथि के साथ-साथ लखन लाल देवांगन का भी चेहरा साफ नजर आना चाहिए था। जिला संगठन के नेताओं के इस तरह के रवैया ने आम जनता के बीच एक बड़ा सवाल छेड़ दिया है और जनता के बीच से ही यह अचरज भरी बातें सामने आई हैं।

घंटाघर में आयोजित आमसभा के रिमझिम बारिश के बीच अपेक्षाकृत भाजपा भीड़ जुटा भी नहीं पाई उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के भाषण के समय मंच पर अफरा तफरी का आलम था, एवं जनता भाषण के दौरान सभा स्थल से जाने लगी थी वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया में सभा स्थल की खाली कुर्सियों का फोटो वायरल कर भाजपा के परिवर्तन रैली के खूब मजे लिए

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,030SubscribersSubscribe
Latest News

*प्रचंड जनादेश पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन बोले: एक साल के विकास पर जनता ने लगाई अटल विश्वास की मुहर*

*प्रचंड जनादेश पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन बोले: एक साल के विकास पर जनता ने लगाई अटल विश्वास...

More Articles Like This

- Advertisement -