छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा की सरकार उसके बाद भी गरीबों को नहीं मिला पट्टा,चुनाव आते ही आई गरीबों की याद :- अधिवक्ता अब्दुल नफीस खान
नमस्ते कोरबा :- अपने आप को गरीबों की हितेषी बताने वाली भाजपा कर रही है गरीबों से क्रूर मजाक ऐसा हम नहीं कह रहे हैं जिला सत्र न्यायालय में व्यवसायरत अधिवक्ता अब्दुल नफीस ने कहा है कि छत्तीसगढ़ निर्माण के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने गरीबों को पट्टा वितरण शुरू किया था जिसे भाजपा की सरकार बनते ही निरस्त कर दिया गया एवं बीजेपी की सत्ता आने के बाद 15 साल तक गरीबों का ध्यान नहीं दिया गया इतना ही नहीं अधिवक्ता नफीस ने स्थानीय भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि पूरे 5 साल शहर के मुद्दों से सरोकार न रखते हुए चुनाव के समय गरीबों की याद आ रही है जिसे जनता भली-भांति समझ रही है बसों में लोगों को लाकर उनसे फॉर्म भरना एक प्रकार से गरीबों की गरीबी का मजाक है
अधिवक्ता ने कहा कि लोगों को कार्यक्रम के लिए 1:00 बजे बुलाया गया था लेकिन स्थानीय नेताओं ने इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए भाषणों की झड़ी लगा दी और देर शाम तक केवल भाषण देते रहे कुछ देर तक तो सभा स्थल पर लोगों के फॉर्म लिए गए परंतु आम जनों द्वारा जब फार्म जमा कर सभा स्थल छोड़ जाने लगा तब नेताओं ने फार्म जमा करना बंद कर दिया एवं सभी को निर्देश दिया गया कि रैली के शक्ल में कलेक्ट्रेट जाकर ही फॉर्म जमा करेंगे,
बीजेपी के स्थानीय नेताओं के द्वारा हमेशा स्थानीय मुद्दे पर मौन धारण कर लिया जाता है।