Thursday, October 16, 2025

बीजेपी पार्षदों ने सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो का ज्ञापन सौंपकर जताया आभार, विपक्ष के आरोपों को बताया निराधार

Must Read

बीजेपी पार्षदों ने सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो का ज्ञापन सौंपकर जताया आभार, विपक्ष के आरोपों को बताया निराधार

नमस्ते कोरबा। नवगठित नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में कार्यभार संभालने के पश्चात प्रशासनिक कार्यों को सधे हुए ढंग से संपन्न कराने के लिए नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीएमओ) ज्योत्सना टोप्पो को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

बीजेपी पार्षदों ने बताया कि विगत तीन माह पूर्व बांकीमोंगरा नगर पालिका का गठन हुआ, जिसके बाद चुनाव, परिणाम घोषणा, शपथग्रहण, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का निर्वाचन, कार्यभार ग्रहण और पीआईसी गठन जैसे कई प्रशासनिक कार्य सीएमओ मैडम के नेतृत्व में समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए गए।

उन्होंने कहा कि इन कार्यों में लगभग दो माह लग गए, बावजूद इसके शेष बचे एक माह की अल्प अवधि में नगर के 30 वार्डों में संसाधनों और कर्मचारियों की कमी के बावजूद जनहित के कार्य निरंतर जारी हैं। यह कार्य प्रशासनिक समन्वय और नेतृत्व क्षमता का परिचायक है।

पार्षदों ने इस कार्यकुशलता के लिए सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो को बधाई देते हुए कहा कि यह नवगठित नगर पालिका के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इसे सरलता से संपन्न कराना प्रशंसनीय है।

विपक्ष के आरोप निराधार, पालिका सभी की: बीजेपी पार्षद

वहीं, कांग्रेस पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की यह टिप्पणी कि “नगर पालिका परिषद कार्यालय भाजपा का कार्यालय बन चुका है”, पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि पालिका सभी नागरिकों की है और क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु नियमित रूप से कार्यालय आती है।

बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी विकास कार्यों में बार-बार हस्तक्षेप कर रही है और उनकी मंशा केवल राजनीति करना है। चाहे वह शपथग्रहण समारोह हो या फिर आम बैठक, कांग्रेस द्वारा बाधा उत्पन्न करना उनकी विकास विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि जब भी कोई सकारात्मक कार्य प्रारंभ होता है, कांग्रेस उसमें रोड़ा अटकाने की कोशिश करती है ताकि वे भाजपा के खिलाफ आरोप लगा सकें।

बीजेपी पार्षदों ने स्पष्ट कहा कि पालिका का संचालन संविधान और जनहित के अनुरूप हो रहा है, और वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और...

More Articles Like This

- Advertisement -