महावीर अग्रवाल ने साइकिल रैली में शामिल स्कूली बच्चों में वितरित किए नाश्ते के पैकेट
रायगढ़। मतदाता जागरूकता का संदेश देने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के आह्वान पर बुधवार को स्कूली बच्चों व शहरवासियों ने साइकिल रैली निकाली। इसमें छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष व समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने अनुकरणीय पहल करते हुए रैली में शामिल स्कूली बच्चों के बीच नाश्ते के पैकेट वितरित किए। उनकी इस पहल की कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने सराहना करते हुए मतदाता जागरूकता के लिए अन्य स्वयंसेवी संगठनों को भी आगे आने का आह्वान किया।
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को बुधवार को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मतदाता जागरुकता स्लोगन के साथ स्कूली बच्चें, दिव्यांगजन एवं तृतीय लिंग समुदाय भी शामिल हुए।
पिछले दिनों कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता में स्वयंसेवी संगठनों को भी भागीदारी निभाने का आह्वान किया था। इस पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष महावीर अग्रवाल ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए रैली में शामिल लोगों को नाश्ते के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर श्री अग्रवाल के साथ विक्रम डोम, सुनील मोदी, मुरारी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों की भागीदारी रही।
श्री अग्रवाल ने कलेक्टर श्री सिन्हा की पहल की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि जब से कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में पदस्थ हुए हैं, आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य हो रहे हैं। जिस सरल, सहज भाव से वे आमजन से मिलते हैं, उसके कारण लोग बेहिचक अपनी बात उनके समक्ष रख रहे हैं। वर्तमान में मतदाता जागरूकता के लिए उनकी ओर से बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं, उनकी इस पहल व योगदान का परिणाम आगे देखने को मिलेगा।







