*भगवान परशुराम के आदर्श युगों–युगों तक मानवजाति की प्रेरणा का केंद्र रहेंगे: उद्योग मंत्री श्री देवांगन*
नमस्ते कोरबा। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शुक्रवार को सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित श्री परशुराम जयंती समारोह में शामिल हुए।
मुड़ापार हेलीपेड के समीप स्थित समाजिक भवन में परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पहुंचे मंत्री श्री देवांगन ने भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना की। सभी को परशुराम जयंती की शुभकामनाए देते हुए मंत्री श्री देवांगन ने कहा की आज के इस शुभ अवसर पर आप सभी के बीच उपस्थित होकर बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं।
सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जयंती समारोह मे शामिल हुए मंत्री श्री देवांगन
मंत्री श्री देवांगन ने कहा की अपने तप व पराक्रम से समाज में समता और न्याय की स्थापना करने वाले भगवान परशुराम के आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति की प्रेरणा का केंद्र रहेंगे।उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा से ही देश को रास्ता दिखाने का काम किया है।
कभी भी किसी में भेद नहीं किया। जब कभी भी देश को आवश्यकता महसूस हुई, सबकुछ न्योछावर किया। हमेशा से ही हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।मंत्री श्री देवांगन ने इस अवसर पर कहा की 4 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में समाज से बहुत स्नेह और आशीर्वाद मिला, आपका आशीर्वाद मुझे शहर और जिले के विकास के लिए इसी तरह ताकत देता रहेगा।
इस अवसर पर समाज द्वारा समाज के भवन के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मांग रखी, इस पर मंत्री श्री देवांगन सहर्ष स्वीकृति देते हुए विधायक निधि पर सबसे पहला अधिकार सभी समाज का है, मैं बहुत सौभाग्यशाली हू की ब्राम्हण समाज के भवन के विकास कार्य करने का अवसर मुझे मिल रहा है। मंत्री श्री देवांगन ने 20 लाख रुपए विधायक निधि से 4 जून को आचार संहिता हटने के बाद देने की घोषणा की।
इस अवसर पर समाज द्वारा मंत्री श्री देवांगन को फरसा भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन अरुण शर्मा, विकास जोशी, हरीश परसाई, संजय तिवारी, मूलचंद शर्मा, रामनरेश दुबे, व्ही के सारस्वत, आरपी तिवारी, प्रफुल्ल तिवारी समेत अधिक संख्या में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
Read more:-सड़क मरम्मत होने तक सर्वमंगला उरगा के बीच भारी वाहन प्रतिबंधित,कटघोरा एसडीएम ने जारी किया आदेश