Wednesday, August 20, 2025

पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में हो रहा है गंदे पानी की सप्लाई,शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

Must Read

नमस्ते कोरबा :- पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में गंदा पानी आपूर्ति किए जाने से नागरिकों में हड़कंप मच गया। सुबह और शाम पानी सप्लाई होते ही गंदा बदबूदार पानी लोगो के घरों में पहुच रहा है। घरों में पहुँचने वाला पानी को देखने और उसके बदबू से साफ नज़र आ रहा है कि पानी सप्लाई होने वाली पाइप लाइन में  सीवरेज का पानी समाहित हो रहा है,जिस वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है । नल से गंदा पानी आने की शिकायत वार्डवासियों ने पार्षद से की। इस पर पार्षदों ने निगम के अफसरों को जानकारी दी, लेकिन निगम के द्वारा बीते सप्ताह भर से अब तक यह पता नही लगाया जा है कि आखिर पानी दूषित कहाँ से हो रहा है।निगम की ओर से पंडित रविशंकर शुक्ल नगर को पाइप लाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि वह पानी पीने के उपयोग तो दूर उससे किसी भी प्रकार के इस्तेमाल में नहीं लिया जा सकता। वार्ड वासी मोना चौधरी ने बताया कि विगत 7 दिसंबर को निगम को गंदे पानी की शिकायत की गई थी लेकिन 1 सप्ताह तक निगम द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिसके बाद दोबारा शिकायत की गई शिकायत के बाद निगम के आला अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं केवल ठेका मजदूरों को भेजकर जगह-जगह गड्ढा खोद वाकर पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर जल आवर्धन योजना वाले बिछे हुए हुए पाइप में इतना दूषित पानी कहां से समाहित हो रहा है,जो कि लोगों के घरों के नलों तक पहुंच रहा है। इनका कहना है कि पानी मटमैला रंग का है और भयानक बदबूदार है जिससे साफ जाहिर होता है कि यह पानी किसी नाली अथवा सीवरेज का है।सवाल यह उठता है कि आखिर जल आवर्धन योजना वाले पाइप लाइन से लोगो के घरों तक दूषित पानी कैसे पहुच रहा है।

वही सुरेंद्र जोशी ने बताया कि गंदा पानी सप्लाई होने से काफी समस्या बढ़ गई है जो पानी वर्तमान में निगम द्वारा सप्लाई की जा रही है वह पानी किसी भी प्रकार से उपयोग करने लायक नहीं है ऐसे में लोगों को पानी कहीं और से मांग कर या खरीद कर ला कर पीना पड़ रहा है लेकिन और भी कार्यों के लिए पानी की आवश्यकता है निगम द्वारा पानी टैंकर की व्यवस्था एक बार भी अभी तक नहीं की गई है।

आप को बता दे कि कॉलोनी में अधिक लोगो को तो अभीतक यह भी पता नही की वे दूषित पानी पी रहे है  चुकी सभी लोगो के घरों में यह दूषित पानी सीधे टंकियों में जाता है जिसके बाद इसका उपयोग करते है, लेकिन पानी सप्लाई शुरू होने के बाद  इस प्रकार का गंदापानी आता है। जिन घरों में निगम द्वारा पहुचने वाला वाला पानी सीधे तौर पे इस्तमाल किया जाता है वे पानी शुरू होते ही नलो को खोल कर घरों में पहुचता दूषित पानी देख सकते है।

वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के निवासी पहले से सड़क और सीवरेज लाइन के समस्या से जूझ रहे हैं उस पर यह गंदे पानी की समस्या मानो ऐसा लगता है कि नगर निगम मैं बैठे अधिकारी इस वार्ड के लोगों से मुंह मोड़ चुके हैं एवं यहां व्याप्त समस्याओं से किसी को सरोकार नहीं है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा नमस्ते कोरबा : बीसीसी न्यूज कोरबा के द्वारा स्वतंत्रता...

More Articles Like This

- Advertisement -