Monday, November 24, 2025

जिओ स्पार द्वारा बिना अनुमति स्थापित किया गया बैचिंग प्लांट

Must Read

जिओ स्पार द्वारा बिना अनुमति स्थापित किया गया बैचिंग प्लांट

नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम के विस्तार परियोजना में संचालित निजी कंपनी जिओ स्पार की मनमानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिला प्रशासन, नगर निगम, पर्यावरण विभाग एवं अन्य किसी भी प्रशासनिक अनुमति के बिना ही कंपनी द्वारा बैंचिग प्लांट स्थापित कर जोर – शोर से कार्य किया जा रहा है।

उक्त कंपनी के हौंसले इतने बुलंद है कि स्थानीय अखबारों में अवैध निर्माण का समाचार प्रकाशित होने के बाद भी अपनी ऊंची पहुंच का धौंस और प्रभाव दिखाते हुए नियमों को ताक पर रखकर बिना रोक टोक बैचिंग प्लांट का संचालन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में प्रशासन की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम विस्तार परियोजना का उद्देश्य कोरबा के स्थानीय युवा बेरोजगारों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करना था। परंतु जिओ स्पार द्वारा ना तो स्थानीय मजदूरों को और ना ही यहां के युवा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है। इसके विपरीत कंपनी बाहर से मजदूरों को लाकर यहां के स्थानीय लोगों का हक मारने का काम कर रही हैं।

साथ ही उक्त बैंचिंग प्लांट से होने वाला प्रदूषण स्थानीय निवासियों के लिए समस्या बन गया है जिससे जनमानस में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वो दिन दूर नहीं जब यह आक्रोश जनआंदोलन बन कर प्रशासन व कंपनी प्रबंधन के खिलाफ खड़ा हो सकता हैं।

Read more :- श्री श्याम मित्र मंडल के पूर्व पदाधिकारी जांच के घेरे में हाईकोर्ट के आदेश पर रजिस्ट्रार ने नोटिस जारी किया

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कटघोरा के वार्ड-2 में धार्मिक तनाव, पास्टर पर मामला दर्ज,स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, जांच शुरू

कटघोरा के वार्ड-2 में धार्मिक तनाव, पास्टर पर मामला दर्ज,स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई,...

More Articles Like This

- Advertisement -