कोरबा के ग्राम बुंदेली में बनेगा बालाजी का मंदिर, सालासर धाम ले रहा है आकर
नमस्ते कोरबा | कोरबा के ग्राम बुंदेली में सालासर धाम में बालाजी मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। मंगलवार को शुभ मुहूर्त में मंदिर के छत की ढलाई का काम शुरू कराया गया। जिसमें मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने पहुंचकर श्रमदान किया।
मंदिर में पर्याप्त लोग एक साथ बैठकर पूजा-अर्चना कर सकें, इसके लिए 4000 फुट की छत तैयार की जा रही है। सार्वजनिक मंदिर का निर्माण श्रमदान से किया जा रहा है। मंदिर से जुड़े भक्तों का कहना है कि मंदिर के निर्माण में जयपुर का मकराना पत्थर उपयोग किया जाएगा। जिसे लाने के लिए एक टीम यहां से जयपुर जल्द ही जाएगी।
मंदिर में राजस्थान स्थित सालासर धाम के बालाजी (हनुमान) स्वरूप की मूर्ति के साथ ही साथ माता दुर्गा व भोले बाबा के शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी। जिसका पूजन लाभ बुंदेली सहित आसपास के गांव के लोग ले सकेंगे। मंदिर का विशेष आकर्षण वहां का गुंबद होगा।
जिसका निर्माण भुवनेश्वर,उड़ीसा के अनुभवी कारीगरों द्वारा नक्कासी कर किया जाएगा। जो आगामी दिनों में यहां पहुंचकर अपना काम शरू कर देंगे।