एक अनार सौ बीमार की तर्ज पर खाली पड़ी जमीन में कब्जा जमाने की कोशिश,मामला वार्ड क्रमांक 29 का
नमस्ते कोरबा : शहर में अतिक्रमण किस कदर फल फूल रहा है इसका ताजा उदाहरण हम आपको बताते हैं, वर्तमान में वार्ड क्रमांक 29 पौड़ी बाहर में नगर निगम के द्वारा मुक्तिधाम के सामने करोड़ों की लागत से एक भव्य गार्डन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है. जिसमें कार्य की शुरुआत भी हो चुकी है, गार्डन का निर्माण जितने क्षेत्र में होना है उसको छोड़कर कुछ लोगों द्वारा खाली पड़ी जमीन पर गिट्टी,बालू,ईटा आदि रखकर जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही है,एवं खाली पड़ी जमीन को अपना बताया जा रहा है,
इस संबंध में वार्ड के पार्षद प्रदीप राय का कहना है कि सालों से इस जमीन पर बांसबाडी रही है तब किसी को अपने जमीनों का ध्यान नहीं आया अब यहां वार्ड के लोगों के लिए एक भव्य गार्डन का निर्माण किया जा रहा है तो खाली पड़ी जमीन पर कब्जा जमाने की नीयत से कार्य में बाधा डाल जा रहा है, जिसका विरोध उनके द्वारा किया जा रहा है और क्षेत्र के तहसीलदार नगर निगम आयुक्त एवं कलेक्टर कोरबा को यहां हो रहे अवैध कब्जे पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है,
शहर में जमीन की मारामारी मची हुई है और अगर इस तरीके से खाली पड़ी जमीनों पर अवैध कब्जा निरंतर जारी रहा तो भविष्य में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक प्रयोजन एवं शासकीय उपयोग के लिए कहीं जमीन नहीं बचेगी. जिला प्रशासन तथा नगर निगम के अधिकारियों को इस क्षेत्र में हो रहे हैं अवैध कब्जे पर तत्काल संज्ञान लेना जरूरी है,