Thursday, July 17, 2025

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा रहे हैं एक दूसरे पर आरोप

Must Read

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा रहे हैं एक दूसरे पर आरोप

नमस्ते कोरबा : मानसून की सक्रियता से जिले में झमाझम बारिश हुई जिससे शहर की सड़कों की सूरत बिगड़ने लगी है, कई जगहों पर सड़के उधड गई और जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं, वहीं कुछ जगह पर सड़क से गिट्टी निकलने लगी है इन सड़कों पर लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है,

बरसात में सड़क खराब होना आम बात हो गई है क्योंकि पहले की तरह मजबूत और टिकाऊ सड़क ही नहीं बनती है, सड़कों पर डामर के नाम पर केवल पुताई की जा रही है जिससे बरसात में लगातार दो-चार दिनों तक बारिश होने पर सड़क का डामर छोड़ देता है और सड़क से बजरी बाहर आकर उसमें से गिट्टी निकलने लगती है, इस बार जिले में लगभग सप्ताह भर की शुरुआती बरसात ने शहर के सड़कों का बुरा हाल कर दिया है,

वही इस मामले पर पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, सत्ता पक्ष से पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने कहा कि 10 साल से निगम में कांग्रेस के महापौर के द्वारा भ्रष्टाचार कर सड़क बनाया गया था, इसका हमने जमकर विरोध किया था,उन्होंने कहा कि भाजपा महापौर के द्वारा टिकाऊ और बढ़िया सड़क बनवाया जाएगा,

दूसरी और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कहा कि भाजपा के नेता केवल आरोप लगाना जानते हैं, अगर हमारे महापौर में भ्रष्टाचार किया है तो सरकार इनकी है जांच कर ले किसने रोका है, केवल आरोप लगा देने से शहर की दशा और दिशा नहीं बदलेगी,,

Read more :- कलेक्टर को मुझे निर्देश देने का अधिकार नहीं,मैं न उनका कर्मचारी और न ही मातहत अधिकारी :- पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कलेक्टर को मुझे निर्देश देने का अधिकार नहीं,मैं न उनका कर्मचारी और न ही मातहत अधिकारी :- पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

कलेक्टर को मुझे निर्देश देने का अधिकार नहीं,मैं न उनका कर्मचारी और न ही मातहत अधिकारी :-पूर्व मंत्री जयसिंह...

More Articles Like This

- Advertisement -