अप्पू गार्डन में भारी भीड़ के कारण मची अफरा-तफरी
नमस्ते कोरबा breaking :- नगर निगम के द्वारा शहर में पड़ रही गर्मी को देखते हुए कुछ दिन पूर्व ही विवेकानंद उद्यान के वेव्हपूल की शुरुआत की गई थी, जिसे सप्ताह में 2 दिन लोगों के लिए खोला जा रहा है, आज रविवार होने की वजह से अप्रत्याशित भीड़ विवेकानंद उद्यान में उमड़ पड़ी जिससे उद्यान के समीप अफरा-तफरी का माहौल बन गया,
विवेकानंद उद्यान के चौकीदार ने बताया कि नगर निगम से उन्हें 150 टिकट जारी करने का आदेश था परंतु आज भीड़ 500 से ऊपर पहुंच गई थी गेट बंद करने के बाद भीड़ में हंगामा शुरू कर दिया और गेट का ताला तोड़ वेव्हपूल में घुस गए और भारी हंगामा मचाया,