अपने भविष्य को लेकर चिंतित कोरबा में अंडर ब्रिज के बनने से प्रभावित लोग
नमस्ते कोरबा :-अगर आप कभी किसी क्षेत्र में वर्षों से काबिज है और अचानक से आपको वहां से हटाने का सरकारी फरमान जारी हो जाए वह भी ऐसे समय में जब सिर पर बरसात है, तो सोचिए आप पर क्या बीतेगी ऐसा ही कुछ हो रहा है कोरबा के नहर पूल के पास रेलवे के अंडर ब्रिज बनने की वजह से इस क्षेत्र में वर्षों से काबिज लोगों को 7 दिन के अंदर जगह खाली करने का नोटिस दिया गया है,जिससे बस्ती वासी भविष्य की चिंता को लेकर भयभीत है,
30 से 40 वर्षों से निवासरत,हटाने के लिए केवल 7 दिनका समय
क्षेत्र में निवासरत लोगों से ने बताया कि उन्हें यहां रहते लगभग 30 से 40 वर्ष हो गए हैं,अब अचानक से हम कहां जाएं हमने केवल 7 दिन का समय दिया गया है.उन्होंने बताया कि वह जब से इस क्षेत्र में काबिज है तब से तत्कालीन साडा एवं वर्तमान में नगर निगम को टैक्स पटाते आ रहे हैं. अब अगर अचानक से हमें जगह खाली करने को कहा जाएगा तो हम कहां जाएंगे सरकार को चाहिए कि हमारे लिए उचित मुआवजा तथा रहवास का प्रबंध करें,
विधायक से मिलने गए पर मुलाकात नहीं हो सकी हो
बस्ती वालों ने बताया कि अपनी समस्या को लेकर वह विधायक एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से मिलने भी गए थे परंतु उनका कोरबा से बाहर प्रवास होने की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी,ऐसे में प्रभावित लोगों ने कोरबा के पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल को भी अपनी समस्याओं से अवगत कराने की बात कही.बस्ती वालों ने अपनी समस्याओं से जिला कलेक्टर सहित अन्य सरकारी अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है, सभी प्रभावित लोगों ने कहा है कि अगर हमें उचित मुआवजा और बसाहट नहीं मिलता है तो इस जगह को हम खाली नहीं करेंगे चाहे कुछ भी हो जाए,