केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम थोड़ी देर में शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम थोड़ी देर में होगा शुरू कार्यक्रम स्थल प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में पुलिस की चक चौबंद व्यवस्था की गई है वही काले लिबास याने काला कोट,काली जर्सी,काला इनर इत्यादि काले लिबास वालों के लिए NO ENTRY” का हुक्म जारी कर दिया बताते चले कि तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में भी काले लिबास वालों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी।