स्कूली छात्रा को ब्लेड मारने वाले आरोपी गिरफ्तार
नमस्ते कोरबा : अपने घर से पंप हाउस स्थित स्कूल जाने निकली छात्रा पर अज्ञात लोगों ने ब्लेड से हमला किया था, मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर सीएसईबी चौकी ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी रखी थी,
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन कर आरोपियों की पताशाजी की जा रही थी,
इस दौरान पीड़िता द्वारा आरोपियों का खुलासा करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष बताया कि घटना दिनांक के समय उसके रिश्तेदार मोहनीश केवट एवं आकाश राठौर के द्वारा ही पीड़िता के ऊपर जानलेवा हमला कर करने की बात बताई गई, उपरोक्त कथन के आधार पर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया,
Read more :-शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर उगाए गए धान को राजस्व अमला द्वारा किया गया जब्त