छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की आंच कोरबा जिले तक,एसीबी की टीम ने आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरव बक्शी के बंगले में छापा मारा
नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ में हुए हजारों करोड रुपयों के शराब घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो एक्शन मोड पर आ गई है,बिलासपुर जिले में कई शराब कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई करने के बाद एसीबी की टीम कोरबा पहुंची और आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरव बक्शी के बंगले में छापा मारा।
बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार में हुए शराब घोटाले में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। रविवार को शराब कारोबारी और बड़े अधिकारियों के 13 ठिकाने में छापेमारी की गई था। आज एन्टी करप्शन की टीम सुबह सुबह कोरबा आबकारी अधिकारी के घर पहुंच गई है।बहरहाल ACB की जिले में इंट्री के बाद सरकारी अधिकारी सकते में है।