Tuesday, August 19, 2025

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार

Must Read

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार

नमस्ते कोरबा :- आम आदमी पार्टी आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में है। दिल्ली विधानसभा के उप नेता एवं विधायक मुकेश अहलावत ने सोमवार को प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर जिले में मजबूत संगठन खड़ा किया जाए। इसी उद्देश्य से नई कार्यकारिणी का गठन कर जिले-दर-जिले कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जा रही है।

अहलावत ने बताया कि आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने की वजह से पार्टी छत्तीसगढ़ में चुनाव नहीं लड़ पाई थी, जिससे कार्यकर्ता निराश हो गए थे और पार्टी की गतिविधियां भी धीमी पड़ गई थीं।

उन्होंने कहा कि अब पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में संगठन को नए सिरे से तैयार किया जाए। इसके लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का अभियान चल रहा है। अहलावत ने कहा कि वे स्वयं प्रदेश का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं और संगठनात्मक ढांचा मजबूत किया जा रहा है।

अहलावत ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की पकड़ दिन-ब-दिन मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ राजनीति जैसे मुद्दों पर आम आदमी पार्टी यहां भी जनता का विश्वास जीतने में सफल होगी।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी की योजना है कि जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए और एक सशक्त संगठन तैयार हो। उनका दावा है कि आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता को आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में नजर आएगी।

Read more :- कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, नमस्ते कोरबा :- शहर...

More Articles Like This

- Advertisement -