Sunday, December 28, 2025

प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को पुलिस के जवान कांवर में उठाकर तीन किलोमीटर पैदल चले,प्रसूता की सहायता के लिए पहुंची टीम के जज्बे को सलाम

Must Read

प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को पुलिस के जवान कांवर में उठाकर तीन किलोमीटर पैदल चले,प्रसूता की सहायता के लिए पहुंची टीम के जज्बे को सलाम

नमस्ते कोरबा : यह ताजा तस्वीर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू क्षेत्र से सामने आई है। क्षेत्र के पहुंच विहीन गांव पारेमेर घुटरू पारा से शनिवार 13 जुलाई को दोपहर करीब तीन बजे गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर मदद भेजी गई थी। पर सहायता करने वाली टीम भी अधूरे संसाधनों के चलते कुछ पल ठहर जाने मजबूर हो गई।

लक्षित गांव के रास्ते में एक नाला बह रहा है, जिसे वाहन पार नहीं कर सकता। सड़क के नाम पर ऊबड़ खाबड़ पथरीला रास्ता ही वहां मौजूद है। पहाड़ी से बहते बरसाती नाले पर पुल नहीं होने के कारण प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को पुलिस के जवान कांवर में उठाकर तीन किलोमीटर पैदल चले।

इसके पहले कि वे अस्पताल तो दूर वाहन तक पहुंच पाते, रास्ते में प्रसव हो गया। इसके बाद जच्चा और बच्चा को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। छत्तीसगढ़ के पावरफुल मंत्रियों वाले रायगढ़ जिले की ऐसी दशा होने की उम्मीद कर पाना अपने आप में दुर्भाग्यजनक माना जा सकता है।

“प्रसूता की सहायता के लिए पहुंची टीम और उसमें शामिल पुलिस जवान समेत उन कर्मियों के जज्बे को सलाम है, जिनके हौसले के आगे आंधी, बारिश तो छोड़िए, उफनती नदी नाले और पहाड़ भी नतमस्तक हो जाते हैं। आपात जरूरत के वक्त पुकार पर दौड़ पड़ने वाले इन सेवाभावी कर्मियों के समर्पण के बूते अब ही लोगों की उम्मीद जिंदा है और वे जीने का हौसला लिए मुश्किलें लांघ जाते हैं।”

Read more:- शहर की कोलाहल से दूर कोरबा में भी है खूबसूरत नजारे,इस जगह पहुंचने पर हरी-भरी वादियों के बीच आपको बेहद ही शांति का होगा अनुभव 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

गीता जयंती पर कोरबा में विहिप-बजरंग दल का शौर्य प्रदर्शन, बांग्लादेश हिंसा के विरोध में जताया आक्रोश

गीता जयंती पर कोरबा में विहिप-बजरंग दल का शौर्य प्रदर्शन, बांग्लादेश हिंसा के विरोध में जताया आक्रोश नमस्ते कोरबा :...

More Articles Like This

- Advertisement -