Thursday, January 8, 2026

पत्नी से छेड़छाड़ पर पड़ोसी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या,‘बाघा’ ने खोला हत्या का राज,आरोपी गिरफ्तार

Must Read

पत्नी से छेड़छाड़ पर पड़ोसी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या,‘बाघा’ ने खोला हत्या का राज,आरोपी गिरफ्तार

नमस्ते कोरबा :- जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। सोमवार सुबह नंदकुमार पटेल का रक्तरंजित शव गांव के जयशंकर के घर की बाड़ी के पास आंगन में पड़ा मिला। चेहरे और सिर पर गहरे जख्म इस बात की गवाही दे रहे थे कि हत्या बेहद बेरहमी और क्रूरता से की गई।

सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम और साइबर सेल को बुलाया गया। डॉग स्क्वाड के प्रशिक्षित श्वान ‘बाघा’ ने घटनास्थल से मृतक का जूता मुंह में दबाया और करीब 200 मीटर तक दौड़ते हुए सीधे एक घर में जा घुसा। यह घर संदिग्ध जयशंकर का निकला। बाघा के घर पहुंचते ही पुलिस का शक यकीन में बदल गया।

पहले से हिरासत में लिए गए जयशंकर को जब ग्रामीणों के सामने लाया गया, तो बाघा सीधे उसके पास जाकर रुक गया। इसी के साथ पूरे हत्याकांड का परदाफ़ाश हो गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक नंदकुमार आरोपी जयशंकर का पड़ोसी था और उसके घर अक्सर आता-जाता था। रविवार रात नंदकुमार जयशंकर के घर गया था, जहां उसने उसकी पत्नी के साथ अशोभनीय हरकतें कीं। यह देख जयशंकर आपा खो बैठा और बाड़ी में पड़े डंडे से नंदकुमार के सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक नंदकुमार पटेल शादीशुदा था और उसके बच्चे हैं, वहीं आरोपी जयशंकर भी विवाहित है। पुलिस ने हत्या की सूचना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Read more :- सार्वजनिक बार महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन हुए शामिल

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*शीतलहर के चलते कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों को 10 जनवरी तक अवकाश..*

*संवाददाता: सुमित जालान* *शीतलहर के चलते कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों को 10 जनवरी तक अवकाश..* *गौरेला पेंड्रा मरवाही:-* जिले में...

More Articles Like This

- Advertisement -