पूजा कर रही महिला के सामने आया विशाल कोबरा, जितेंद्र सारथी ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
नमस्ते कोरबा :- जिले के सोनपुरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब नागेश्वरी रजवाड़े नामक महिला पूजा कर रही थीं और अचानक ही उनके सामने लगभग 6 फीट लंबा विशालकाय कोबरा आ गया। अचानक सांप को देखकर महिला भयभीत होकर घर के दूसरे कमरे में जा छिपीं और आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया।
ग्रामीणों ने पहले खुद सांप को भगाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। कोबरा गमले के पीछे छिपकर बैठ गया। इसके बाद सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी गई। सूचना मिलते ही सारथी टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी के साथ कोबरा को सुरक्षित पकड़कर बैग में रखा। इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और जितेंद्र सारथी व उनकी टीम का आभार जताया।
जितेंद्र सारथी ने लोगों से अपील की कि
सांप हमारे पर्यावरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन्हें मारने की बजाय सूचना देकर सुरक्षित रेस्क्यू कराया जाना चाहिए। यदि कहीं सर्पदंश की घटना हो तो तुरंत अस्पताल जाएं, झाड़-फूंक में समय बिल्कुल बर्बाद न करें।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम, कोरबा
8817534455, 7999622151
Read more :- Weekend special:वीकेंड का असली तोहफ़ा,थोड़ा वक़्त ख़ुद के लिए
एनएचएम संविदा कर्मचारियों का आंदोलन छठे दिन भी जारी, बारिश में भी डटे रहे कर्मचारी