Sunday, December 28, 2025

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दी,मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र का

Must Read

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दी,मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र का

नमस्ते कोरबा। जिले में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली 19 साल की युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले युवती ने किसी युवक से वीडियो कॉल करके बातचीत की। इसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने उसके कमरे से मोबाइल बरामद किया है। परिजनों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है। यह मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, राधिका साहू कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र की रहने वाली थी। उसके पिता कमलेश साहू पेशे से ड्राइवर हैं। उनकी तीनl बेटियां हैं। राधिका उनकी सबसे छोटी बेटी थी। राधिका पढ़ाई छोड़ चुकी थी और बिलासपुर में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वहां वो किराए के मकान में रहती थी। वो मंगलवार को बिलासपुर से कोरबा अपने घर आई थी।

मां को लगा कि बेटी राधिका थकी हुई है और कमरे में आराम कर रही है, लेकिन जब काफी देर तक वो कमरे से बाहर निकली तो मां उसे कमरे में देखने गई। मां ने आवाज लगाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर कमरे को खोलने की कोशिश, लेकिन कमरा अंदर से बंद था।

मां ने खिड़की से झांक कर देखा तो राधिका की लाश फंदे पर झूल रही थी।इसके बाद यह खबर फैलते ही घर के बाहर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की कार्रवाई शुरू की।

Read more:- घंटाघर की चार घड़ी,चारों में जंजीर पड़ी,ये कहावत हुई पुरानी,नगर निगम ने बदला घंटाघर की घड़ियों के साथ पूरे परिसर का स्वरूप

सीतामढ़ी मोती सागर पारा इलाके में चाकूबाजी की घटना,एक नशेडी युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला किया

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -