बरातियों से भरी कार ट्रैक्टर से टकराई, हादसे में 10 घायल, तीन की हालत गंभीर
नमस्ते कोरबा :- उरगा थाना अंतर्गत उमरेली सिवनी मुख्य रोड पर घटना घटी है। जहां ट्रैक्टर से टोचन कर जा रही मिक्सर मशीन से बरातियों से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जा टकराई। जहां इस हादसे में कार में सवार 10 लोग घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं इसकी सूचना तत्काल 112 और 108 वाहन को दी गई। जहां घायलों को चांपा स्थित अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि कार चांपा से कोरबा की तरफ आ रही थीं। वहीं टोचन करके ट्रैक्टर मिक्सर मशीन लेकर सिवनी की तरफ जा रही थी। वहीं सामने से आ रही कार अनियंत्रित होकर सीधे मिक्सर मशीन में जा टकराई। वहीं घायल लोगों को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला गया।
Read more:- बे मौसम बारिश से कोरबा बना दरिया,सड़कों पर पानी ही पानी, सफाई की खुली पोल; लोग परेशान
इस मार्ग पर हर दूसरे दिन सड़क हादसा,स्पीड ब्रेकर बनाने की उठ रही मांग पर ध्यान नहीं दे रहा नगर निगम