Tuesday, October 14, 2025

कोरबा के सतरेंगा सड़क पर दिखा 10 फीट का किंग कोबरा,पर्यटकों की सूझबूझ से बची जान,वन विभाग और नोवा टीम ने किया सफल रेस्क्यू

Must Read

कोरबा के सतरेंगा सड़क पर दिखा 10 फीट का किंग कोबरा,पर्यटकों की सूझबूझ से बची जान,वन विभाग और नोवा टीम ने किया सफल रेस्क्यू

नमस्ते कोरबा :- जिले की समृद्ध जैव-विविधता का एक दुर्लभ नज़ारा रविवार को सतरेंगा पर्यटन स्थल से लौट रहे पर्यटकों को देखने मिला। अजगरबहार गांव के पास करीब 10 फीट लंबा किंग कोबरा सड़क पार कर रहा था। तभी वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने तुरंत गाड़ी रोक दी और सांप को वाहन से कुचले जाने से बचा लिया। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई और किंग कोबरा डर के मारे पास ही झाड़ियों में जा छुपा। स्थिति को देखते हुए पर्यटकों ने तुरंत वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ डीएफओ कुमार निशांत, एसडीओ आशीष खेलवार और सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंचे। टीम ने पहले ग्रामीणों और पर्यटकों को सुरक्षित दूरी पर किया और तय प्रोटोकॉल के तहत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित थैले में डालने में सफलता मिली। बाद में नियमानुसार पंचनामा तैयार कर सांप को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया।

रेस्क्यू के दौरान सीएफओ अजगबहार लखन लाल आर्मी, बीएफओ उत्तम प्रसाद खूंटे समेत नोवा नेचर टीम और बड़ी संख्या में ग्रामीण व पर्यटक मौजूद थे।

डीएफओ का संदेश

डीएफओ कुमार निशांत ने कहा कि किंग कोबरा जैसे दुर्लभ प्राणी जैव-विविधता की धरोहर हैं और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसे स्थानीय भाषा में पहाड़ चित्ती कहा जाता है। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 की अनुसूची-1 में शामिल इस प्रजाति को नुकसान पहुँचाना दंडनीय अपराध है।

उन्होंने बताया कि शोध में यह स्पष्ट हुआ है कि मध्यभारत में किंग कोबरा केवल कोरबा जिले में ही पाया जाता है। यह दुनिया का सबसे लंबा विषधर सांप है जिसकी लंबाई 20 फीट या उससे अधिक हो सकती है। यह अन्य सांपों को खाकर उनकी संख्या नियंत्रित करता है और विश्व का एकमात्र सांप है जिसकी मादा पत्तों का घोंसला बनाकर अंडों की रक्षा करती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि किंग कोबरा बिना वजह हमला नहीं करता। खतरा महसूस होने पर ही आक्रामक होता है। इसलिए ऐसे मामलों में सांप को मारने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचना देना चाहिए।

Read more :- निगम की लापरवाही पर विपक्ष सख्त,कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

घंटाघर ओपन थिएटर में पहली बार नगर निगम आयोजित कर रहा है भव्य रामलीला एवं रावण दहन

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस नमस्ते कोरबा। कभी-कभी जीवन में...

More Articles Like This

- Advertisement -