

नमस्ते कोरबा ..दिनांक 24.11.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा के मीटिंग हॉल कोरबा में पारिवारिक
विवादो में वर्ष 2020 कोरोना काल के समय महिला परिवार परामर्श कोरबा के समाज सेविकाओं
आशा वासन, प्रेमिला वासन, चन्द्रबाला शुक्ला, शाहीदा कुरैशी, हामिदा
बेगम, उमा बंसल, प्रियंका तिवारी, सुशमा पाण्डेय महिला सेल में कार्यरत् अधिकारी
कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिये श्री अभिषेक मीना भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर,
निरी. पौरूष पुरे स्टेनो के. के. पाण्डेय, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप एवं परिवार परामर्श केन्द्र के सभी
अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।