Monday, December 29, 2025

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल साबित हुए छत्तीसगढ़ के राजनीति में चाणक्य मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस को दिलाई एकतरफा जीत

Must Read
मरवाही उप चुनाव की घोषणा होने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही का जिम्मा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथ में दे देकर उन्हें जिले का प्रभारी मंत्री बनाया और मरवाही उपचुनाव की पूरी जिम्मेदारी दी जिसे राजस्व मंत्री ने बखूबी निभाते हुए कांग्रेस पार्टी को एकतरफा जीत दिलाई

पार्टी को विजय दिलाने का दारोमदार काफी हद तक जयसिंह अग्रवाल के कंधों पर था। इस लिहाज से ही उन्हें नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रभारी मंत्री का दायित्व सौंपा गया था। श्री अग्रवाल को चुनावी प्रबंधन का माहिर खिलाड़ी माना जाता है। जयसिंह अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री का ओहदा मिलते ही मरवाही में सक्रिय हो गए थे। उन्होंने क्षेत्र में निरंतर बैठकें की और कार्यक्रमों में भागीदारी की। इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कांग्रेस में शामिल कराने का काम किया। श्री अग्रवाल अंत तक अपनी टीम के साथ मरवाही में डटे रहे और जोगी परिवार के गढ़ में सेंधमारी करने में सफलता हासिल और कांग्रेस प्रत्याशी को लगभग 38000 वोटों से जीत दिलाई

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी क्षेत्र...

More Articles Like This

- Advertisement -