कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रानू साहू ने दर्री के हसदेव बॅराज ब्रिज से 20 टन से अधिक वजन के खाली या लोडेड भारी वाहनों के आवागमन पर 23 सितम्बर से जारी प्रतिबंध को स्थगित कर दिया है। यह प्रतिबंध नगर निगम आयुक्त, जिला परिवहन अधिकारी और डीएसपी यातायात द्वारा दी गई संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट और हसदेव बॅराज के कार्यपालन अभियंता के तकनीकी प्रतिवेदन के आधार पर लगाया गया था। हसदेव बॅराज पुल के लिए लगा प्रतिबंध अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
खाद, यूरिया, खाद्य पदार्थ, सड़क निर्माण व मरम्मत में परेशानी को ध्यान में रख दर्री डेम में लगा प्रतिबंध निरस्त
More Articles Like This
- Advertisement -