Thursday, July 31, 2025

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की जानकारी के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए मशीन

Must Read
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर के दिशा निर्देश अनुसार शहर के तीन जगह पर ध्वनि एवं वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग के लिए मशीन लगाई गई है जिसमें 9 नवंबर से 14 नवंबर तक नियमित रूप से मॉनिटरिंग करी जाएगी पर्यावरण संरक्षण मंडल अधिकारी राजेंद्र वासुदेव ने बताया कि हर साल पर्यावरण विभाग के द्वारा दीपावली के मौके पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वनि एवं वायु प्रदूषण रोकने के लिए मशीनें लगाकर रिपोर्ट तैयार करके पर्यावरण मुख्यालय भेजा जाएगा जिससे विभिन्न शहरों में प्रदूषण का स्तर पता चल सके
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जारी किये आदेश
आगामी त्यौहारों के दौरान पटाखे उपयोग होने से वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण कोविड-19 वायरस का संक्रमण बढ़ना संभावित है। त्यौहारों के समय वायु प्रदूषण को रोकने तथा कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिय राज्य शासन ने पटाखे फोड़ने का समय तय कर दिया है। अब दीपावली, छठ गुरूपर्व, नया वर्ष तथा क्रिसमस में पटाखे फोडने के लिये समयावधि दो घंटे निर्धारित की गई है। राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने भी सभी दण्डाधिकारियों सहित पुलिस एवं पर्यावरण विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को पत्र जारी किया है। आगामी त्यौहारों के दौरान वायु प्रदूषण को रोकने तथा वायु गुणवत्ता सुधारने केवल हरित पटाखे ही बेचने और उपयोग करने की अनुमति दी गई है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशानुसार हरित पटाखे फोड़ने की अवधि दीपावली में रात आठ बजे से दस बजे तक, छठ पूजा के दौरान सुबह छह बजे से सुबह आठ बजे तक, गुरूपर्व में रात आठ बजे से रात दस बजे तक एवं नया वर्ष और क्रिसमस के दौरान रात 11 बजकर 55 मिनट से रात साढ़े 12 बजे तक निर्धारित की गई है।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सांप की तरह ज़मीन पर रेंगते दिखे श्रद्धालु, नागपंचमी पर गिधौरी में दिखी भक्ति की अनोखी तस्वीर

सांप की तरह ज़मीन पर रेंगते दिखे श्रद्धालु, नागपंचमी पर गिधौरी में दिखी भक्ति की अनोखी तस्वीर नमस्ते कोरबा :-...

More Articles Like This

- Advertisement -