Monday, December 29, 2025

*पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात रोड सेफ्टी के तहत मोबाइल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया*

Must Read

नमस्ते कोरबा :-: शहर की यातायात को दुरुस्त करने के लिए जिला पुलिस कप्तान भोज राम पटेल के द्वारा मोबाइल रथ को रवाना किया गया. जिसके द्वारा यातायात रोड सेफ्टी के तहत लोगों के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाएगा रोड सेफ्टी के तहत पुलिस कप्तान द्वारा आम नागरिकों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं एवं मीडिया के लोगों को और समस्त जिले के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को यातायात नियमों के पालन करने की सलाह दी. पुलिस अधीक्षक के द्वारा यातायात प्रभारी को नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने से निर्देश दिए.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य मार्ग पर व्यापारियों के द्वारा दुकान के सामने सामानों को रखा जाता है जिसकी वजह से दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों को आमजन सड़क पर पर खड़ा कर देते हैं.जिससे कि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ऐसे दुकानदारों एवं वाहन चालकों पर भी चालानी कार्यवाही के निर्देश पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया. जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यातायात रोड सेफ्टी एक उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में होने वाली जान माल की हानि को कम किया जा सके सड़क दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सके इसके लिए कोरबा पुलिस लगातार कार्य कर रही है,

रोड सेफ्टी कार्यक्रम में मुख्य रूप से कीर्तन राठौर पुलिस अधीक्षक कोरबा, शिवचरण परिहार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, हरीश टाडेकर, निरीक्षक यातायात, निरीक्षक एस.एस.पटेल, पुलिस कार्यालय कोरबा, उनि नंदलाल राठिया, पुलिस कार्यालय कोरबा सुबेदार भुवनेश्वर कश्यप यातायात एवं यातायात के अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस कार्यालय कोरबा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी क्षेत्र...

More Articles Like This

- Advertisement -