Monday, July 21, 2025

*पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह भारी संख्या में पहुंच रहे हैं टीकाकरण केंद्र पर*

Must Read
नमस्ते कोरबा :: पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में विगत 2 दिनों से कोरोना टीकाकरण का अभियान जारी है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए वैक्सीनेशन का कार्य सम्पन्न करा रहे हैं। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एवं वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान सक्रियता से पूरे वार्ड के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं,
युवा, महिला, वृद्ध सभी वर्ग के लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है, विशेषकर युवा वर्ग के लोगों ने स्वप्रेरणा से वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर वैक्सीन लगवाई, सेल्फी ली तथा अन्य लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की,
वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोरोना महामारी को हराना है तो वैक्सीन लगवाना जरूरी है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए जिससे कि वह खुद सुरक्षित रहें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें केवल वैक्सिंग लगवा कर ही इस महामारी से जीता जा सकता है, उन्होंने कहा कि वे अपने वार्ड के लोगों से एवं कोरबा कि जनता से निवेदन करता हूं की वैक्सीन केंद्रों में जाकर कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं, समाचार लिखे जाने तक लगभग 400 लोगोंं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है,
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

माँ की स्मृति में मरीजों की सेवा का बीड़ा उठाया डॉ. प्रिंस जैन ने,यह मां के प्रति सच्चा सम्मान:उपमुख्यमंत्री अरुण साव

माँ की स्मृति में मरीजों की सेवा का बीड़ा उठाया डॉ. प्रिंस जैन ने,यह मां के प्रति सच्चा सम्मान:उपमुख्यमंत्री...

More Articles Like This

- Advertisement -