Tuesday, July 22, 2025

आदिवासी विभाग में पौन करोड़ का घोटाला…! कोरोना काल मे दो वर्ष से छात्रावास बंद फिर भी औषधि किट खरीदी के नाम पर बोगस भुगतान

Must Read

कोरबा’- जिला प्रशासन के लगभग सभी विभागों में घोटालों और सरकारी धन की बंदरबांट के नित नए- नए मामले सामने आ रहे हैं जहां कई शासकीय योजनाओं में घपलेबाजी के बाद अब आदिवासी विभाग योजना में भी पौन करोड़ के घोटाले की बात सामने आई है जहां औषधि किट खरीदी के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है।

कोरोना काल में पिछले दो वर्षों से जिले के सभी छात्रावास बंद लेकिन आदिवासी विभाग ने पौन करोड़ की औषधि खरीदी कर बोगस भुगतान भी कर दिया। सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के फर्म ओम एंटरप्राइजेज को औषधि किट खरीदी करने का आदिवासी विभाग के तत्कालीन सहायक आयुक्त एन.के.एस. दीक्षित ने कार्यादेश जारी किया और औषधि किट खरीदी करने के एवज में 75 लाख33 हजार 252 रुपये का भुगतान जारी किया हैं। जानकारों की माने तो सभी विभागों में कोरोना की पहली लहर में कोरोना के नाम पर पूरे जिले में दवा सेनेटाइजर और मास्क की फर्जी खरीददारी के नाम पर जमकर लूट हुई है। इस लूट में सबसे अधिक आदिवासी विभाग के कारिंदे भी शामिल है। कोरोना काल की शुरुआत होते ही जिले के सभी छात्रावासों को बंद कर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया था। इसके बाद भी छात्रावासों में औषधि खरीदी के नाम पर डीएमएफ के पौन करोड़ रूपये की बंदरबांट की गई हैं। देखना है मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद क्या कार्यवाही की जाती है या फिर कागजों में पौन करोड़ के उक्त खरीदी में संबंधितों को क्लीन चिट दिया जाता है.?

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

अजब गजब : सांप का प्रदर्शन करने के बाद सपेरा भूल गया अपना सांप, सावन सोमवार पर मचा हड़कंप, RCRS टीम ने किया सफल...

अजब गजब : सांप का प्रदर्शन करने के बाद सपेरा भूल गया अपना सांप, सावन सोमवार पर मचा हड़कंप,...

More Articles Like This

- Advertisement -