Thursday, July 24, 2025

हर गरीबों तक जरूरत की सामग्री पहुंचा रहा मित्र मंडल कोरबा प्रदेश संरक्षक और अध्यक्ष के निर्देश पर कोरबा के वनांचल क्षेत्र में किया गया राशन सामग्री मास्क साबुन का वितरण

Must Read
नमस्ते कोरबा :: हर गरीबों तक जरूरत की सामग्री पहुंचा रहा मित्र मंडल कोरबा
00 प्रदेश संरक्षक और अध्यक्ष के निर्देश पर कोरबा के वनांचल क्षेत्र में किया गया राशन सामग्री मास्क साबुन का वितरण
कोरबा। कोरोनावायरस की महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ शासन की अपील पर जहां प्रदेश के कई स्वयंसेवी संगठन करुणा योद्धा बनकर लोगों के बीच आ रहे हैं वही कोरबा जिले की छत्तीसगढ़ जन कल्याण युवा मित्र मंडल गत 1माह से शहर सहित ग्रामीण अंचलों में जाकर राशन सामग्री मास्क सैनिटाइजर और साबुन वितरित कर रहे हैं। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के वरिष्ठ महासचिव और छत्तीसगढ़ जन कल्याण युवा मित्र मंडल के कोरबा जिला के संयोजक रामअवतार जायसवाल की अगुवाई में आज ग्राम दूधी टांगर बेला पंचायत और ग्राम भूडू माटी लेमरू पंचायत मैं जाकर वहां रहने वाले 14 घरों में रहने वाले लोगों को राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए। इस दौरान संगठन के लोगों ने लोगों से और समस्याएं पूछी जिनमें दवाइयां सहित आर्थिक समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान श्री जायसवाल ने कुछ लोगों को आर्थिक रूप से मदद तत्काल मौके पर ही की। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह हर संभव मदद करने को तैयार रहेंगे। इस दौरान संगठन के जिला प्रभारी गोपाल दास महंत, मीडिया प्रभारी धनराज निर्मलकर विशेष रूप से उपस्थित थे।
अन्न दान महाअभियान जल्द
मीडिया प्रभारी धनराज निर्मलकर ने बताया कि बड़े पैमाने पर जल्द ही ऑन ग्रामीण अंचलों में अन्न दान महा अभियान चलाया जाएगा ऐसे लोगों के लिए जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा नहीं है और जो लोग आर्थिक रूप से अत्यंत गरीब है। ऐसे लोगों को सैनिटाइजर मास्क साबुन आटा चावल दाल सोयाबीन की बड़ी आलू टमाटर जरूरत की सामग्रियों के पैकेट संगठन द्वारा वितरित किए जाएंगे। यह सामग्री अभी कुछ चुनिंदा और बेहद जो रमन क्षेत्रों के लिए किया जा रहा है।
गत एक माह से जारी है अन्नदान अभियान
जिला प्रभारी गोपाल दास महंत ने बताया कि संगठन के सभी वर्ग खासकर महिला विंग और युवा विंग दोनों अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए अन्य दान महा अभियान चला रहे हैं। जरूरत के मुताबिक मजदूर गरीब और जरूरतमंद परिवार को ढूंढ कर उन तक राशन सामग्रियां के अलावा दवाइयां, साबुन, चरण पादुका, मास्क सेनीटाइजर जैसी अहम सामग्रियां पहुंचाई जा रही है। इसके लिए प्रदेश संरक्षक और मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डाॅ रामकुमार सिरमौर, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्रा ने संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्त्व योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए भी संगठन के कार्यों की सराहना की है।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता स्व. बिसाहूदास महंत जी को उनकी 46 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया

छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता स्व. बिसाहूदास महंत जी को उनकी 46 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया नमस्ते कोरबाः- छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

- Advertisement -