लापरवाह बोलेरो चालक ने बाइक सवार को कुचला, युवक गंभीर; चालक फरार,बाँकी मोंगरा में दर्दनाक सड़क हादसा, घायल बिलासपुर रेफर
नमस्ते कोरबा : बाँकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँकी–ढेलवाडीह मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो वाहन क्रमांक CG12 BC 7697 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक क्रमांक CG13 X 1289 सवार जयपाल दास, निवासी झाबु नवागांव, दर्री, सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो चालक गणेश राम पटेल (उम्र 55 वर्ष), निवासी ढेलवाडीह, टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि चालक एसईसीएल कर्मी है।
घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तत्काल 112 और बाँकी मोंगरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए जयपाल दास को बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
परिजनों के अनुसार जयपाल दास के दो छोटे बच्चे हैं और उसके माता-पिता बुजुर्ग हैं। इलाज के भारी खर्च के चलते परिवार को अपनी पुश्तैनी जमीन गिरवी रखने की नौबत आ गई है।
इधर, बाँकी मोंगरा पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीर परिणति को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार चालक की जल्द गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
Read more :- कोरबा की बेटी ईशानी कौर ने किया कमाल,केंद्र से हासिल किया शैक्षणिक और नवाचार क्षेत्र में पेटेंट







