MJM हॉस्पिटल ने कोरबा को दिया नया भरोसा,100+ बेड, 22-बेड ICU, डायलिसिस, NICU और ट्रॉमा यूनिट से लैस
नमस्ते कोरबा :- जिले के स्वास्थ्य परिदृश्य में ऐतिहासिक बदलाव लाते हुए MJM मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अब कोरबा का सबसे आधुनिक, किफायती और भरोसेमंद चिकित्सा केंद्र बनकर उभरा है। अब गंभीर से गंभीर मरीजों को इलाज के लिए रायपुर या बड़े शहरों की ओर रुख करने की मजबूरी नहीं रही।
100 से अधिक बेड की सुविधा से युक्त इस अस्पताल में 22 बेड का अत्याधुनिक ICU, 8 बेड की इमरजेंसी एवं ट्रॉमा यूनिट, 6 बेड का डायलिसिस यूनिट तथा नवजात शिशुओं के लिए 6 बेड का NICU स्थापित किया गया है। इसके साथ ही CT Scan, Doppler USG, हाईटेक पैथोलॉजी लैब और दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जो इसे जिले का सर्वाधिक सुसज्जित अस्पताल बनाती हैं।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, MJM हॉस्पिटल का उद्देश्य आम नागरिकों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा सुलभ दरों पर उपलब्ध कराना है। यहां 24 घंटे फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, डाइटीशियन और ऑडियोमेट्री जैसी सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं, जिससे मरीजों को एक ही परिसर में संपूर्ण उपचार मिल सके।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुभवी टीम द्वारा संचालित यह अस्पताल न केवल आधुनिक तकनीक से लैस है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ मरीजों की सेवा को अपनी प्राथमिकता मानता है। यही वजह है कि कम समय में ही MJM हॉस्पिटल कोरबा सहित आसपास के जिलों में भी भरोसे का केंद्र बन चुका है।
MJM मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने कोरबा को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई पहचान दिलाते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि अब बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर देखना जरूरी नहीं।
MJM हॉस्पिटल – देखभाल जो राहत दे, भरोसा जो कायम रहे। MJM Hospital, Korba
📞 संपर्क: 8319398608
🌐 www.mjmhospital.in
Read more :- वेतन विसंगति व ऑनलाइन उपस्थिति नियमों में बदलाव की मांग, सहायक शिक्षकों का एकदिवसीय धरना







