Monday, January 12, 2026

वार्ड में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तेज, पार्षद व बी.एल.ओ घर-घर पहुंचकर कर रहे हैं फॉर्म भरने का कार्य 

Must Read

वार्ड में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तेज, पार्षद व बी.एल.ओ घर-घर पहुंचकर कर रहे हैं फॉर्म भरने का कार्य

नमस्ते कोरबा। नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 27 महाराणा प्रताप नगर में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर जागरूकता और फॉर्म भराई का कार्य तेजी से जारी है। वार्ड पार्षद श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव, पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव तथा बी.एल.ओ. टीम संयुक्त रूप से घर-घर जाकर पात्र नागरिकों से फॉर्म भरवा रहे हैं। टीम द्वारा नए नाम जोड़ने, पुराने विवरण संशोधित करने और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने की प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है।

पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वार्ड का कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। टीम लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर रही है और पूर्ण फॉर्म निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्वाचन कार्यालय में जमा कराए जाएंगे।

बी.एल.ओ. ने बताया कि अभियान के तहत नागरिकों को मतदाता सूची से संबंधित प्रक्रियाओं की सही जानकारी दी जा रही है, ताकि कोई भ्रम न रहे और प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपना नाम समय पर सूची में दर्ज करा सके।

स्थानीय वार्डवासियों ने पार्षद और बी.एल.ओ. टीम द्वारा चलाए जा रहे इस घर-घर संपर्क अभियान की सराहना की और कहा कि इस पहल से फॉर्म भरना आसान हुआ है तथा निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है।

Read more :- चुनाव आयोग ने शुरू किया विशेष गहन पुनरीक्षण, आप ऑनलाइन भी भर सकते हैं SIR फॉर्म

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में पहली बार इंटर-स्कूल और ओपन टेनिस बॉल फ्लड लाइट एमजीएम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

कोरबा में पहली बार इंटर-स्कूल और ओपन टेनिस बॉल फ्लड लाइट एमजीएम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट नमस्ते कोरबा। मीना जैन मेमोरियल...

More Articles Like This

- Advertisement -