पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर कांग्रेस ने किया याद, उनके योगदान को बताया अविस्मरणीय
नमस्ते कोरबा – भारत की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की गई। जहां सबसे पहले प्रियदर्शनी इंदिरा जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इंदिरा जी अमर रहे के नारे लगाए गए तत्पश्चात स्व. इंदिरा जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी के दृढ़ निश्चय, साहसपूर्ण पहल और देशहित में सर्वोच्च त्याग एवं बलिदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
उनके द्वारा प्रारम्भ किया गया 20 सूत्रीय कार्यक्रम का मुख्य ध्येय गरीब वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार अत्यंत जनहितकारी पहल साबित हुआ । श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा जी न केवल भारतीय राजनाति पर बल्कि विश्व भर में अपना प्रभाव छोड़ गई और इसीलिए उन्हें आयरन लेडी के रूप में पहचान मिली थी । श्रीमती इंदिरा जी अपनी प्रतिभा, दृढ़ता, साहस के लिए हमेशा जानी जाती रहेगी ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी जी द्वारा देश की सर्वांगीण उन्नति, विकास, खुशहाली और देश की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए उन आदर्शो की रक्षा के लिए तथा दुनिया में भारत को गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दी। इन्ही आदर्शो पर हमारे गणतंत्र की एकता एवं अखण्डता टिकी हुई है।
पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि विश्व भर में लौह महिला कहलाई जाने वाली, दृढ निश्चय, साहस व अद्भुत क्षमता वाली, भारत की प्रथम व एक मात्र महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन, अपनी प्रतिभा व राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्वराजनीति के इतिहास में इंदिरा जी का नाम सदैव याद रखा जाएगा।
पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंदिरा गांधी बीसवीं सदी के महानतम नेताओं में से थी उन्होंने संकटपूर्ण स्थितियों में देश का सफल नेतृत्व करके साहसी कदम उठाये। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी के योगदान को उद्बोधन के माध्यम से बता पाना संभव नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने श्रीमती इंदिरा जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गांधी का प्रधान मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण ऐतिहासिक योगदान बैंको का राष्ट्रीयकरण, भूमिहीन किसानों को भूमि वितरण, सस्ते दर पर राशन प्रदान करने की योजना कोयला उद्योग और बीमा कारोबार का राष्ट्रीयकरण, ग्रामीण बैंको की स्थापना, किसानों और कुटीर उ़द्योंगो को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना रहा है ।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने इंदिरा जी को याद करते हुए कहा कि इंदिरा जी 16 वर्षों तक प्रधान मंत्री के रूप में अनवरत देश की उन्नति, समृद्धि और लोगों की भलाई के लिए नई – नई योजनाएं बनाती रही और उसे लागू करती रही ।
प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, बी एन सिंह, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजानंद साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, सेवादल प्रमुख प्रदीप पुरायणे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, पार्षद एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे, पार्षद रवि चंदेल, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, पालुराम साहू, अविनाश बंजारे, जवाहर निर्मलकर, एफ डी मानिकपुरी, महेन्द्र थवाईत आदि ने भी प्रियदर्शनी स्व. इंदिरा गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया नमन किया ।
इस मौके पर ए डी जोशी, रमेश वर्मा, संगीता श्रीवास, पंचराम निराला, विकास पाल, यशवंत चौहान, रवि टोप्पो, संजय अग्रवाल, एहसान कुरैशी, सुशील नेताम, गोपाल यादव सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Read more : कोरबा-कटघोरा में हाथियों का आतंक बढ़ा: सौ से अधिक हाथियों की सक्रियता से ग्रामीण दहशत में







