Monday, January 12, 2026

वार्ड 26 पंडित रविशंकरशुक्ला नगर में SIR प्रक्रिया को लेकर जागरूकता अभियान तेज, पार्षद अब्दुल रहमान स्वयं कर रहे निगरानी

Must Read

वार्ड 26 पंडित रविशंकरशुक्ला नगर में SIR प्रक्रिया को लेकर जागरूकता अभियान तेज, पार्षद अब्दुल रहमान स्वयं कर रहे निगरानी

नमस्ते कोरबा। जिले में एसएआर (SIR) प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंडित रविशंकर शुक्ला नगर, वार्ड क्रमांक 26 में बीएलओ द्वारा घर–घर पहुँचकर निर्धारित प्रपत्रों का वितरण एवं आवश्यक सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है।

वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान इस पूरे अभियान को गंभीरता से लेते हुए स्वयं क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे अपनी टीम के साथ वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में पहुँचकर लोगों को प्रक्रिया के महत्व के बारे में बता रहे हैं और किसी भी प्रकार की शंका को दूर कर रहे हैं। पार्षद रहमान ने स्पष्ट किया कि SIR प्रक्रिया सरकार द्वारा तय राष्ट्रीय हित की महत्वपूर्ण कार्यवाही है, जिसका उद्देश्य रिकॉर्ड को सटीक और अद्यतन करना है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक समस्या न हो।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस प्रक्रिया को लेकर अनावश्यक भ्रम या भय में हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। सरकार द्वारा जारी फार्म पूरी तरह सुरक्षित और आवश्यक जानकारी पर आधारित हैं। प्रत्येक नागरिक को इन्हें सही-सही भरकर बीएलओ को समय पर उपलब्ध कराना चाहिए।

पार्षद रहमान ने बीएलओ टीम के सहयोग और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीएलओ प्रतिदिन वार्ड में लगातार दौरा कर रहे हैं, इसलिए सभी लोग उनका सहयोग करें, आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएँ और प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूर्ण करने में सहभागी बनें।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी नागरिक को जानकारी भरने में परेशानी हो या किसी बिंदु पर संदेह हो, तो वे सीधे वार्ड कार्यालय या पार्षद टीम से संपर्क कर सकते हैं। टीम हर समय लोगों की सहायता के लिए तैयार है।

वार्ड क्षेत्र में पार्षद एवं उनकी टीम द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। कई निवासियों ने कहा कि पार्षद के मार्गदर्शन से उन्हें प्रक्रिया समझने में आसानी हुई और अब वे निश्चिंत होकर आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

Read more :- “कुछ प्रतिमाएँ सत्ता के उजाले में,बाकी उपेक्षा के अँधेरे में,क्या यही सम्मान है महापुरुषों का?”

आकांक्षी जिला कोरबा में मरीजों के लिए बड़ी राहत,मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ‘आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा)’ से खत्म हुई लंबी लाइनों की परेशानी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सीएम कार्यक्रम में अव्यवस्था से आक्रोशित पत्रकार, धूप में बैठने को मजबूर होने पर किया कार्यक्रम का बहिष्कार

सीएम कार्यक्रम में अव्यवस्था से आक्रोशित पत्रकार, धूप में बैठने को मजबूर होने पर किया कार्यक्रम का बहिष्कार नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -