जर्जर सड़क को लेकर युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) के द्वारा रविशंकर नगर से दादर जाने वाले मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन
नमस्ते कोरबा : कोरबा विधानसभा क्षेत्र के रविशंकर नगर से दादर जाने वाली सड़क को लेकर पीसीसी सचिव विकास सिंह जी के मार्गदर्शन में जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया।
धरना प्रदर्शन में पीसीसी सचिव विकास सिंह ने कहा कोरबा नगर निगम में हो रही कमीशन खोरी बढ़ती जा रही है जनता के पैसे का दुरुप्रयोग कर पोस्टर बाजी कर झूठा प्रचार हो रहा है जिले का विकास को दरकिनार कर अनदेखी हो रहा है।

डीसीसी जिला अध्यक्ष नाथूलाल यादव ने बताया कि शासन और प्रशासन द्वारा सरकार की जनविरोधी नीतियों का बड़ा बड़ा झूठा आंकड़ा दिखाकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है शहर की बदहाल व जर्जर सड़कों से शासन, प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने महापौर, आयुक्त और कलेक्टर की आलोचना करते हुए कहा अभी तक दो वर्ष पूर्ण भाजपा सरकार को हो गया परंतु पूर्व में कांग्रेस की सरकार में पूर्व राजस्व मंत्री जी के द्वारा कोरबा में राज्य शासन से चौंसठ करोड़ रुपए की स्वीकृति गौ माता चौक से होटल रिलेक्स इन तक की सड़क का और सर्वमंगला मंदिर से दर्री तक के लिए तिरासी करोड़ की राशि स्वीकृति कर दी गई थी
टेंडर लगाना था आज तक उस टेंडर का अता – पता नहीं जिसका हम पुरजोर विरोध करते हुए नगर निगम को शहर का विकास हेतु मजबूर कर चेताया जाएगा।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश पंकज ने कहा कोरबा विधानसभा क्षेत्र के सड़के जर्जर व टूटी फूटी पड़ी हुई हैं विगत दो वर्षों से भाजपा सरकार द्वारा कोई ठोस कदम उठाकर मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है जिसका विरोध करते हुए ब्लॉक स्तर पर जिला युवा कांग्रेस के द्वारा जब तक शासन प्रशासन की नींद नहीं खुल जाती तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेंगी।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्षद नारायण कुर्रे,बृजभूषण प्रसाद,पवन विश्वकर्मा,हरि पटेल, दाऊ लाल पटेल,अरुण यादव,रूपेश चंद्रा, पंचराम आदित्य,विजय आनंद,विजय आदिले,साहिल कुरैशी,पिंटू जांगडे,मनोज चौहान, अरविंद सिंह, शशिराज,सुनील निर्मलकर,अमित सिंह, नारायण यादव, राजेश यादव,अभिषेक ठाकुर,विवेक श्रीवास,कमलेश गर्ग,बाबिल मिरि,नितेश यादव, शशि अग्रवाल, राजमती यादव,सरोज व भारी संख्या में वार्डवासी,जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस,NSUI के पदाधिकारी, कार्यकर्तांगण उपस्थित रहें।
Read more :- बाल्को के तराईडांड में हथियारबंद नकाबपोशों का आतंक: किसान परिवार के 11 सदस्य बंधक, 11.5 लाख की लूट







