एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो
नमस्ते कोरबा। एनएच-130 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बोलेरो की तेज रफ्तार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चैतमा चौकी क्षेत्र के घुचवा बैरियर के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय फुजारी मरकाम, निवासी उतरदा, हरदी बाजार, किसी काम से कटघोरा जा रहा था। सुबह लगभग 10 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से निकला था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने बोलेरो वाहन को रोक लिया और डायल 112 व चैतमा पुलिस चौकी को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अफसर खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। स्थानीय लोगों ने यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस की मदद की। बताया जा रहा है कि घटना का लाइव वीडियो पास के दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें पूरी दुर्घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है।
चैतमा चौकी प्रभारी अफसर खान ने बताया कि बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।







