सड़क पर मौत का डिवाइडर : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई,एक की मौत,चार घायल
नमस्ते कोरबा :- नेशनल हाईवे 130 पर शनिवार सुबह कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खैरागढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतक की पहचान खैरागढ़ जिले के भवनी निवासी विजय वर्मा (29 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विजय की शादी मात्र नौ महीने पहले हुई थी और उनकी मां का निधन शादी से एक साल पहले हुआ था। हादसे में घायल हुए लोगों में तिलेश्व वर्मा (32), मकुंदी वर्मा (49), अशोक वर्मा (35) और संजय वर्मा (35) शामिल हैं। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को कटघोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क के बीच बना डिवाइडर दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। यातायात पुलिस ने इस डिवाइडर को हटाने के लिए पहले भी एनएच प्रबंधन को पत्र लिखा था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Read more :- एकादशी पर श्रद्धा और उल्लास का माहौल, कोरबा के बाजारों में गन्ना और पूजन सामग्री की खूब खरीदारी







