रन फॉर यूनिटी के साथ मनाई गई लौह पुरुष की जयंती,सिविल लाइन थाना परिसर में एकता की शपथ और साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नमस्ते कोरबा :- भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर थाना सिविल लाइन द्वारा शुक्रवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुभाष चौक निहारिका से हुआ, जहां से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली सिविल लाइन थाना परिसर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड सदस्य और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
रैली के बाद थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया और उपस्थित लोगों को देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। साथ ही साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद अशोक चवलानी, सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित अन्य पार्षदों की उपस्थिति रही। सभी ने लौह पुरुष के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।







