कटघोरा में अमित बघेल के खिलाफ आक्रोश, अग्रवाल एवं सिंधी समाज ने निकाली रैली,थाने में अपराध दर्ज कराने पहुँचे पदाधिकारी
नमस्ते कोरबा :- अग्रवाल समाज एवं सिंधी समाज के पदाधिकारियों सहित समाज के सैकड़ों सम्माननीय नागरिकों ने गुरुवार को कटघोरा में एकजुट होकर अमित बघेल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि अमित बघेल द्वारा समाज विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
विरोध स्वरूप समाज के प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण रैली निकालते हुए कटघोरा थाना प्रभारी (टी.आई.) के पास पहुँचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। समाज के पदाधिकारियों ने मांग की है कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी व्यक्ति पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं।
इस दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष, सिंधी समाज के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने कहा कि किसी भी समाज या वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू करने की बात कही है। वहीं समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।







