चलती थार में अचानक लगी आग, अग्रसेन चौक पर मची अफरा-तफरी,त्योहार की रौनक के बीच हादसे से दहशत,आधे घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
नमस्ते कोरबा। दिवाली की रौनक के बीच शुक्रवार की शाम अग्रसेन चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती थार कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वाहन से धुआं और लपटें उठने लगीं। चौराहे के बीचोंबीच खड़ी गाड़ी में आग लगने से तीन दिशाओं से आ रहे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक थार का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने बताया कि शाम करीब छह बजे सीएमडी चौक की ओर से अग्रसेन चौक की दिशा में आ रही थार में अचानक आग लगी। वाहन के बोनट से धुआं उठते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी किनारे रोक दी और बाहर निकल आया। कुछ ही पलों में वाहन लपटों से घिर गया।
अचानक लगी आग से अग्रसेन चौक पर मौजूद लोगों और दुकानदारों में दहशत फैल गई। त्योहार के कारण चौराहा पहले से ही भीड़भाड़ वाला था। कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर सड़क से दूर भाग गए। पुलिस ने तत्काल यातायात डायवर्ट कर भीड़ को नियंत्रित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछारों से आग बुझाई।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी और यातायात सामान्य हुआ। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। वाहन को जब्त कर जांच की जा रही है।
Read more :- त्योहारों की रौनक में न बिगड़े शहर की धड़कन कोरबा प्रशासन ने संभाली बाजार की कमान
कोरबा के जंगल में दिखा विदेशी परिंदा ‘जंगली टर्की’ बन गया गांव का आकर्षण!








